इस लेख मे आप विस्तार से हिंदी में जानेंगे कि बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं और फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें।
वैसे तो Bitcoin इंटरनेट पर सन 2009 से मौजूद है लेकिन साल 2017 और साल 2021 के बाद से ही अधिकतर लोग बिटकॉइन के बारे मे जान पाए हैं, ऐसा इस लिए क्योंकि इन 2 सन मे ही बिटकॉइन की कीमत ने नया आल टाइम हाई बना कर आसमान को छुआ था।
बात करें सन 2017 की तो इसमे एक बिटकॉइन की कीमत $19000 तक पहुंची थी तो वहीं सन 2021 मे एक बिटकॉइन का मूल्य लगभग $69000 तक पहुंचा और All Time High का Record अपने नाम दर्ज किया था। ये ऐसे दो साल हैं जिनमे बेहिसाब लोग Bitcoin ओर बाकी Crypto से जुड़े थे ओर अभी भी जुड़ रहे हैँ।
बात करें अभी के समय कि तो इस समय भी Bitcoin का मूल्य काफी ज्यादा है, इसलिए एक साधारण व्यक्ति या आम आदमी के लिए इसमे निवेश करना बहुत कठिन है।
ये भी पढ़ें :-
ऐसे मे अधिकतर लोग Google, Youtube और Internet पर search करते रहते हैँ कि आखिर बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं और फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें। दोस्तों क्या सच मे कोई ऐसा तरीका मौजूद है जिसमे आप फ्री मे ही बिटकॉइन कमा सकते हैँ।
जी हाँ दोस्तों! ये बात बिलकुल सच है। आज के इस लेख मे आप विस्तार के साथ आसान हिंदी भाषा मे जानने वाले हैँ कि आप किस तरह अपने मोबाइल से Free मे ही अधिक से अधिक Bitcoin कमा सकते हैँ वो भी बिना किसी Investment के ही।
Bitcoin क्या है
दोस्तों फ्री मे बिटकॉइन कमाने के तरीके बताने से पहले मे आपको एक बार बताना चाहूंगा कि बिटकॉइन क्या है, वैसे तो आपको पता होगा लेकिन कुछ लोग अभी Crypto Market मे नये आए होंगे तो उन्हे इसके बारे मे जानना जरूरी है कि Bitcoin Kya Hai.
Bitcoin एक तरह की Digital Currency है जिसे Virtual Currency ( आभाषी मुद्रा) के नाम से भी जाना जाता है। Crypto जगत मे लोग Bitcoin को Digital Gold भी कहना पसंद करते हैँ तो वहीं कुछ लोग इसको Internet Money भी मानते हैँ।
बात करें दुनिया भर की सरकार की तो वह इसको सिर्फ एक Digital Asset ( डिजिटल असेट ) से ज्यादा कुछ नही मानती हैँ, जिसमे लोग आते हैँ निवेश करते हैँ ट्रेडिंग या फिर होल्डिंग करते हैं और पैसा कमाते हैँ।
यहाँ मे आपको बताना चाहूंगा Bitcoin को Satoshi Nakamoto ( सतोषी नाकामोटो ) नाम के व्यक्ति ने सन 2009 मे Digital Payments करने और पैसों की लेनदेन को Decentralised करने के लिए बनाया था। जिससे की लेनदेन सिर्फ P2P (Person to Person) हो, बीच मे कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद ना हो।
बिटकॉइन किस तरह काम करता है
Cryptographi के आधार पर निर्मित Bitcoin के खास तरह की Blockchain पर चलता है जहाँ पर इसकी सभी तरह के Transaction का रिकॉर्ड रखा जाता है और यही एक वजह है की बिटकॉइन की लोकप्रियता तेजी के साथ पूरी दुनिया मे फैल रही है।
बिटकॉइन का प्रयोग Digitally वस्तुओं को ऑनलाइन खरीदने व बेचने के लिए होता है, विदेशों जैसे अमेरिका, कनाडा, जपान और इंग्लैंड आदि मे तो इसके ATM भी लगे हुए हैँ जहाँ लोग अपने बिटकॉइन को जब चाहें अपने देश की करेंसी मे बदल सकते है ओर उन्हे निकाल भी सकते हैँ।
बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं
जैसा कि आप सभी लोग जानना चाहते हैँ कि फ्री मे बिटकॉइन कैसे कमाए और बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं तो अब हम इसके बारे मे ही आपको बताने वाले हैं।
आने वाला समय पूरी तरह डिजिटल होगा जिसमे Bitcoin की अपनी एक खास जगह होगी, जो लोग इस बारे मे जानते हैं ओर बिटकॉइन जोड़ कर इकट्ठा करना चाहते है। आज के समय मे वाही लोग जानना चाहते है कि Free मे Bitcoin कहाँ से लाएं।
दोस्तों यदि आप कुछ पैसे निवेश करके Bitcoin कमाना चाहते है तो उसके लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैँ लेकिन यदि आप फ्री मे ही बिटकॉइन earn करना चाहते हैँ तो उसके लिए मे आपको Website की मदद से फ्री मे बिटकॉइन कमाने का तरीका बताने वाला हुँ।
सर्वे वेबसाइट मे काम करके फ्री मे बिटकॉइन कमाए
वैसे तो Internet पर ऐसी हजारों Websites हैं जिनमे लोग सर्वे करके फ्री मे बिटकॉइन कमा रहे हैं लेकिन यहाँ मे आपको अब तक की सबसे पुरानी Website के बारे मे बताने वाला हुं क्योंकि यह website सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
- सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर www.freebitco.in वेबसाइट को खोलना है।
- अब इसमे अकाउंट बना कर अपने ईमेल को वेरीफाई कर लेना है।
- ईमेल के वेरीफाई होते ही आपके सामने रोल करने का ऑप्शन आ जायेगा।
- जैसे ही आप रोल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको फ्री मे ही बिटकॉइन के कुछ हिस्से (सतोषी) मिल जाएंगे, ऐसा आप हर 60 मिनट के बाद कर सकते हैँ।
- इस सर्व वेबसाइट मे बिटकॉइन कमाने के और भी अलग अलग तरीके दिये गये हें जिन्हे आप एक एक करके चेक कर सकते हैं।
टास्क वाली वेबसाइट के माध्यम से बिटकॉइन लायें
आपको शायद पता नही होगा लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जो अपने यूजर को छोटे छोटे टास्क करने को देती है और फिर उन टास्क को पूरा करने के बदले मे बिटकॉइन देती है, आज हम आपको एक ऐसी ही कमाल की वेबसाइट के बारे मे बताने वाले हैँ।
- सबसे पहले आपको मोबाइल के ब्राउजर मे rewardsquad.in वेबसाइट को सर्च करके ओपन करना होगा।
- उसके बाद इसमे अकाउंट बना कर Get it on Google Play पर क्लिक करना होगा।
- इतना काम करने के बाद अपने जीमेल अकाउंट से इसमे SignUp करें।
- अब आपके सामने Coins कमाने के बहुत सारे तरीके आ जाएंगे।
- इन सभी टास्क को पूरा करें ओर उन Coins को जब चाहें बिटकॉइन मे बदल लें।
विज्ञापन देखकर बिटकॉइन लायें
फ्री मे बिटकॉइन हंसिल करने का यह भी एक उचित तरीका है, जिसमे आपको अलग अलग तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैँ ओर बदले मे बिटकॉइन दिये जाते है, आइये इसके बारे मे भी जान लेते हैँ।
- मोबाइल ओपन करके www.faucetpay.io पर जाएं और इसमे अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
- अब Faucet Pay वेबसाइट के Earn वाले Option मे जाकर विज्ञापन देखना शुरु कर दें।
- इस तरह आपके द्वारा देखे गए हर एक विज्ञापन के बदले मे आपको फ्री मे ही बिटकॉइन दिए जायेंगे।
- जितने ज्यादा आप विज्ञापन देखोगे उतने ही अधिक आपको बिटकॉइन प्राप्त होंगे।
- जब आप चाहें यहाँ से अपने बिटकॉइन निकाल सकते हो।
फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें
आने वाला समय Cryptocurrency का है जिसमे सबसे ज्यादा बोलबाला Bitcoin का ही रहने वाला है, ऐसे मे लोगों के बीच होड़ लगी है कि फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें क्योंकि हर एक व्यक्ति इसमे निवेश कर सके इसे खरीद सके ऐसा संभव नही है।
फ्री मे बिटकॉइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए भी हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैँ, उम्मीद है यह तरीके आपको पसंद आएंगे।
मोबाइल ऐप के माध्यम से फ्री बिटकॉइन प्राप्त करें
- गूगल, यूट्यूब या प्ले स्टोर पर Reward Squad App लिखकर जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने यह App आ जायेगा।
- इस ऐप को अपने फोन मे डाले ओर जीमेल के साथ अकाउंट बना लें।
- इसमे आप स्पिन, स्क्रैच कार्ड, डेली बोनस, वीडियो देखकर ओर टास्क पूरे करके कॉइंस कमाए
- फिर उन Coins को dogecoin के रूप मे बहार निकाल ले
- फिर किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से उन dogecoins को बिटकॉइन मे बदल लें
एयरड्राप मे जोइन करके फ्री बिटकॉइन प्राप्त करें
Free मे Bitcoin कमाने के लिए Airdrop हर उस इंसान को Join करना चाहिए जो कम समय मे ज्यादा बिटकॉइन प्राप्त करना चाहता हो। क्योकि यह एक ऐसा तरीका है जिसमे कुछ भी निवेश करने की जरूरत नही है फिर भी आपको इसमे मिलने वाला रिवॉर्ड बहुत ज्यादा होता है।
airdrop कैसे join करते हैं उसके बारे मे अब जान लेते हैं
- आपको Youtube पर जाना है ओर Game of Bitcoin नाम के चैनल को Search करना है।
- चैनल के मालिक का नाम गेरी है आपको इसे Subscribe कर लेना है।
- गेम ऑफ बिटकॉइन नाम का यह चैनल हर रोज नए – नए Airdrop की वीडियो पब्लिश करता है जिसमे Step by Step तरीका बताया हुआ होता है।
- गेरी के बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी एयरड्राप फ्री मे जोइन कर सकते हैं।
- फ्री बिटकॉइन प्राप्त करने के लिए इस तरीके को जरूर try करें।
FAQs: बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं और फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें
कौन सा ऐप फ्री बिटकॉइन देता है?
Reward Squad ऐप फ्री मे बिटकॉइन देता है, यह एक भरोसेमंद ऐप है जो सर्च करने पर आसानी से Play Store पर मिल जायेगा।
पूरा 1 बिटकॉइन कैसे कमा सकते हैं?
पूरा 1 बिटकॉइन कमाने के लिए या तो आपको इसे खन्न (Mine) करना होगा या फिर इसमे निवेश करके ट्रेडिंग करनी होगी। तभी आप 1 बिटकॉइन कमा पाएंगे।
टोटल बिटकॉइन कितने हैँ?
आज के समय मे टोटल बिटकॉइन 21000000 हैं जिनमे से 19,308,225 बन चुके हैं और सिर्फ 1,691,775 बिटकॉइन बनने बाकी रह गये हैं
बिटकॉइन की सबसे कम कीमत क्या थी?
जब बिटकॉइन को पहली बार ब्लॉकचैन पर ऑनलाइन किया गया था तो इसकी कीमत मात्र $0.06 डॉलर के बराबर थी। रुपयों के हिसाब से बात करें तो बिटकॉइन की सबसे कम कीमत लगभग ₹5 रुपये थी।
इस लेख का निष्कर्ष
साथियों आज के इस लेख मे हमने आपको बिटकॉइन फ्री मे कहाँ से लाएं और फ्री बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें के बारे मे प्रत्येक जरूरी जानकारी दी है, यदि आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करेंगे तो आसानी से फ्री मे बिटकॉइन प्राप्त कर पाएंगे।
यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते है, कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं या कोई सलाह देना चाहते हैं तो उसके लिए Contact Us वाले Page पर जाए ओर हमें ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या ओर समाधान के बारे मे लिखें।
हमे आपकी समस्या का समाधान करने मे बहुत ही खुशी होगी, दोस्तों यदि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें।
सही है