Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 के सभी प्राइस टारगेट कर दिए Exposed, 2023 से 2050 तक इंडियन रुपयों मे। आप भी जानें
आज से लगभग 10 साल पहले की बात करें तो Dogecoin के बारे मे कुछ गिने चुने लोग ही जानते थे, तो वहीं आज से लगभग 5 साल पहले तक भी इतने ज्यादा लोगों को इसके बारे मे कुछ नही पता था। ऐसा इसलिए क्योंकि यह Coin एक मजाक के रूप मे बनाया गया था।
लेकिन जब कुछ बड़े – बड़े सेलिब्रिटी जैसे Snoop Dogg, Gene Simmons और Elon Musk ने इस डोज कॉइन मे अपनी रूची दिखाई तो अचानक से ही साल 2021 एक Dogecoin के मूल्य ने 53.62 रुपये तक का उछाल मारा। नही तो उससे पहले डोगी कॉइन की कीमत मात्र ₹0.005 पैसे ही हुआ करती थी।
पिछले Bull Season नवंबर 2021 मे ₹53.62 रुपयों का हाई रिकॉर्ड बनाने के बाद से ही Dogecoin का Price लगातार गिरता ही जा रहा ओर गिरते गुरते 5 रुपयों तक भी आ गया है। ऐसे मे Dogecoin को चाहने वाले लोगों के मन मे आशंका है कि क्या Dogecoin जीरो हो जायेगा, डॉगकोइन की कीमत नीचे क्यों जा रही है, क्या डॉगकोइन एक अच्छा निवेश है।
ये भी पढ़ें :-
बहुत से लोग घबराए हुए हैं और वह सभी Dogecoin कीमत भविष्यवानी 2025, 2023 से 2050 का प्राइस अनुमान जानना चाहते हैं। वह सभी जानना चाहते हैं कि डोगी कॉइन का फ्यूचर क्या है। आप निराश ना हों, आपके इन सभी सवालों को जवाब डिटेल्स के साथ नीचे मौजूद हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025, 2023 से 2050 तक
दोस्तों! हम आपको डोगी कॉइन के सभी प्राइस टारगेट के बारे मे तो बताएंगे ही लेकिन उससे पहले यदि आप Dogecoin से एक बड़ा Profit बिना किसी Risk के कमाना चाहते हैं तो आपको इसके सभी Social Handles जैसे Twitter, Telegram, Discord, इनकी Main Website और Alon Mask के Twitter को Follow करना होगा।
आपको इसके बारे मे सभी जानकारी से Updated रहना होगा, आपको ध्यान रखना होगा कि इसमे क्या क्या Update चल रहा है। तभी आप बिना किसी risk के एक तगड़ा मुनाफा कमा पाओगे। बाकी रही बात इसके भविष्यवानी की तो वह आपको नीचे की तरफ डिटेल्स के साथ मिल जाएंगी।
उसके बाद हम जानेगें कि डोगी कॉइन का फ्यूचर क्या है?, क्या Dogecoin जीरो हो जायेगा, डॉगकोइन की कीमत नीचे क्यों जा रही है, क्या डॉगकोइन एक अच्छा निवेश है। आपके सभी सवाल हमारी इस Post मे ही Clear हो जाएंगे, बस आपको पूरा ओर ध्यान से पढ़ना होगा।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2023 Indian Rupees
कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओर हमने जो रिसर्च किया है उसके अनुसार अभी जो समय चल रहा है साल 2023 का वह एक Bear Season है ओर बेयर सीजन मे कीमत ज्यादा नही बढ़ती है। इसलिए 2023 के अंत तक 1 Dogecoin का मूल्य 10 सिर्फ 8 रुपये से 12 रुपयों के बीच मे ही देखने को मिल सकता है।
मे ऐसा इस लिए बोल रहा हुँ क्योंकि बेयर मार्केट मे अधिकतर क्रिप्टो कॉइंस का प्राइस बहुत ज्यादा नही बढ़ता है बल्कि एक के बाद एक नया नीचे प्राइस गिरने का चरण चलता रहता है। सिर्फ कुछ ही कॉइंस होते हैं जिनका प्राइस बढ़ता है, वो भी इसलिए क्योंकि उनका कोई बड़ा अपडेट या इवेंट होता है।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2024 INR मे
जहाँ तक हमने Research की है आने वाले 2024 के साल मे Bull Run की शुरुआत होगी जिसे बुल मार्केट भी कहा जाता है। इसके मुताबिक यदि बात करें तो साल 2024 के अंत तक 1 Dogecoin का Price आपको आसानी से 15 रुपयों से 30 रुपयों के बीच देखने को मिल सकता है, ये कोई बड़ी बात नही है।
क्योंकि जब एक बुल मार्केट की शुरुआत होती है तो उस समय लगभग हर कोइन का मूल्य आसानी से 4 गुना 5 गुना तक बढ़ जाता है और अगर किसी Crypto Coin मे कोई बड़ा अपडेट आना हो या कोई बहुत बड़ा इवेंट हो तो वहीं उसकी कीमत बुल सीजन मे 10 गुना तक भी जा सकती है।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 भारतीय रुपयों मे
क्रिप्टो जगत के बड़े – बड़े इन्वेस्टर, ट्रेडर्स और हमारी रिसर्च के हिसाब से भी साल 2025 मे बुल सीजन का पूरी तरह जोर होगा जिसकी वजह से मार्केट अपने नया हाई रिकॉर्ड बनाएगी। ऐसे मे अनुमान है एक Dogecoin की कीमत आसानी से 100 रुपयों से 150 रुपयों के बीच 2025 के अक्टूबर महीने तक देखने को मिल सकती है।
क्योंकि यह वही साल होगा जिसे लोग Bull Market के नाम से जानते है ओर जो हर 4 साल मे सिर्फ एक बार ही आता है, उसके अलावा यदि डोगी कॉइन मे कोई बड़ा अपडेट आ जाता है तो इसका मूल्य आपको 200 रुपयों तक भी आसानी से देखने को मिल सकता है।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2030
डॉगी कॉइन कीमत भविष्यवाणी 2030 की बात करें तो यह थोड़ा बेअरिश रहेगा क्योंकि 2029 मे बुल सीजन का एन्ड हो जायेगा, लेकिन 2029 – 2030 मे एक Dogecoin आपको पहली बार 500 रुपयों के मूल्य को छूता हुआ दिख जाएगा और यह टारगेट बिलकुल सही होगा यदि सब कुछ ठीक रहता है तो।
जैसा कि मैने आपको बताया असली बुल सीजन 4 साल मे सिर्फ एक ही बार आता है, अगला बुल सीजन हमे 2025 मे देखने को मिलेगा और उससे अगला 2029 मे। बुल सीजन के बाद अगला साल बेयर सीजन का होता है इसलिए 2030 मे भी बेयर मार्केट ही रहेगा।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2040
बहुत से बड़े Cryoto Experts के मुताबिक 2040 तक Dogecoin एक MeMe Coin नही रह जायेगा, इसमे काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जो इसकी कीमत को 2040 तक आसानी से 3000 हजार रुपयों से 5000 रुपयों तक पहुंचा देंगे।
लेकिन उसके लिए Dogecoin के Network मे Update होने जरूरी है जैसा कि इसकी टीम वादा करती है। इसमे बदलाव लाने के लिए Dogecoin की टीम को थोड़ा और मजबूत होना होगा और मार्केट से नई फंडिंग भी उठानी पड़ेगी।
Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2050
दोस्तों! इतनी बड़ी और लम्बी भविष्यवाणी करना उचित तो नही है लेकिन फिर भी इसके चार्ट के हिसाब से और इसमे होने वाली अपडेट के हिसाब से देखा जाये तो 2050 तक Dogecoin का मूल्य आसानी से 10000 रुपयों के आंकड़े को पार कर सकता है।
लेकिन जैसा कि मैने पहले भी बताया इन सब के लिए सबसे पहले डोगी कॉइन के नेटवर्क मे हर जरूरी अपडेट होने चाहिए, यदि ऐसा नही होता है तो आपको इसका प्राइस जीरो होता हुआ भी दिख सकता है।
मै ऐसा इस लिए बोल रहा हुं क्योंकि 2050 तक तो एक अलग ही दुनिया होगी, इसके जैसे लाखो Coins आपको मार्केट मे देखने को मिलेंगे। यदि यह Update नही होगा तो फिर कोई भी इसको नही खरीदेगा और इसका प्राइस लगभग जीरो ही हो जाएगा।
Dogecoin का इतिहास – Hindi मे
वह सन 2013 था जब एक जपानी कुत्ते का चेहरा जिसे शिबा इनु के नाम से जाना जाता है पूरे Internet जगत भर एक MEME के रूप मे Trend मे चल रहा था, उस समय पूरे Social Media पर Shiba Inu के मुंह वाले इस Funny MEME ने अपनी एक खास जगह बनाई हुई थी।
Shiba Inu के चेहरे वाले उन Funny MEME से प्रेरित होकर ही Billy Markus और Jackson Palmer (जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे) ने 6 दिसंबर 2013 को इस मजाक को बढ़ावा दिया और एक Crypto MEME के रूप मे Dogecoin का अविष्कार किया। जोकि उस समय अपने आप मे कुछ ज्यादा ही फनी था।
Dogecoin के मूल्य का इतिहास
जैसा कि आपको बताया 2013 मे डॉगेकॉइन बन चुका था लेकिन फिर भी साल 2016 तक इसका मूल्य ₹0.005 पैसे से ₹0.015 तक ही घूमता रहा। ऐसा इस लिए क्योंकि इसके बारे मे ज्यादा लोग नही जानते थे।
2017 मे एक बार Dogecoin के Price मे एक Spike आया जो कुछ ही समय तक बना रहा। लेकिन उसके बाद से इसका मूल्य फिर से अपने असोत लेवल तक आ गया था। लेकिन जैसे ही दुनिया के कुछ बड़े बड़े सेलिब्रिटी जैसे Snoop Dogg, Gene Simmons और Elon Musk ने इसमे अपनी रूची दिखाई ओर इसको थोड़ा प्रोमोट किया तो इसके Price मे एक बड़ा जंप देखने को मिला।
उस जंप मे डोगी कॉइन का मूल्य 13 से 15 रुपये तक उछला था, फिर उसके कुछ दिन बाद Alon Musk ने इसके बारे मे Tweet करना शुरु किया। Alon Musk के Tweet करने के बाद से Dogecoin का असली बुल सीजन शुरु हुआ और देखते ही देखते इसकी कीमत 53.68 रुपयों तक चली गयी जोकि इसके Low Point से 197902% का प्रॉफिट रिटर्न होता है।
उसके बाद से इसकी कीमत गिरने लगी और गिरते गिरते फिलहाल के समय मे लगभग 5 रुपयों के बराबर चल रही है, अब ऐसे मे लोगों का सवाल है कि आखिर डॉगकोइन की कीमत नीचे क्यों जा रही है। तो चलिए उसके बारे मे भी समझ लेते हैं, तभी आप लोगों की टेंशन थोड़ी कम होगी।
डॉगकोइन की कीमत नीचे क्यों जा रही है
इस बात को मे पहले भी एक्सप्लेन कर चुका हुं फिर भी एक बार और बता देता हुँ। क्रिप्टो मार्केट का एक 4 साल का cycle होता है जिसमे ये मार्केट पहले 2 साल गिरती है फिर उसके अगले 2 साल बढ़ती है। जैसे 2017 के बुल रन के बाद मार्केट 2018 और 2019 मे गिरी थी लेकिन 2020 और 2021 मे बढ़ी थी और नया आल टाइम हाई बनाया था।
उसी तरह 2021 के बुल रन के बाद से Market 2022 और 2023 मे गिरेगी जो की अब गिर रही है लेकिन उससे अगले दो साल यानी 2024 और 2025 मे आपको लगभग हर क्रिप्टो कॉइन बढ़ता हुआ दिखेगा। अभी हम बेयर मार्केट मे है, आप देखोगे लगभग सभी Coins का मूल्य गिरा हुआ है इसलिए ही डॉगकोइन की कीमत भी नीचे जा रही है।
डोगी कॉइन का फ्यूचर क्या है
सबसे आपको पता होना चाहिए क्रिप्टो मार्केट बहुत ही ज्यादा रिस्की है तो उस तरह से किसी भी क्रिप्टो कॉइन का फ्यूचर तय करना थोड़ा कठिन है। लेकिन बात रही डोज कॉइन के फ्यूचर की तो चलिए इसके बारे मे बात कर लेते हैँ।
दोस्तों! डोज कॉइन का फ्यूचर उस तरह से अच्छा ही लगता है जिस तरह से इसकी टीम ने वादा किया है इस प्रोजेक्ट पर काम करने का। डोगी कॉइन की सपोर्ट टीम के अनुसार अभी Doge Swap आना है, Doge Coin की अपनी अलग Blockchain आना है, इसका अपना खुद का NFT Marketplace आना है और इसे Web 3.0 मे भी कदम रखना है।
इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुए आने वाला डोगी कॉइन का फ्यूचर बिल्कुल उज्जवल यानी ब्राइट ही है, जिसमे इसकी कीमत मे काफी बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या डॉगकोइन एक अच्छा निवेश है
डॉगकोइन एक अच्छा निवेश है या नही यह सब तो इसमे होने वाली डेवलपमेंट और इसकी टीम तय करेगी। जैसा कि वादा किया गया है इसमे किये गये डेवलपमेंट को लेकर अगर वो सभी डॉगकोइन के नेटवर्क मे अपडेट कर दिये जाते हैँ तो सच मे dogecoin एक अच्छा निवेश साबित होगा।
जो आपको एक तगड़ा प्रॉफिट दिलाने का काम करेगा लेकिन अगर इसमे कोई भी अपडेट या डेवलपमेंट नही होता है तो आप इसका उल्टा भी मान सकते है। इस बात को लेकर बहुत से लोगों का सवाल आता है कि क्या Dogecoin जीरो हो जायेगा। इस सवाल का उत्तर भी नीचे है उसे भी एक बार पढ़ लीजिये।
क्या Dogecoin जीरो हो जायेगा
जब किसी भी कॉइन की टीम कोई Announcement करती है किसी अपडेट को लेकर तो उस कॉइन का मूल्य अचानक से ही बढ़ने लगता है, लेकिन जब प्रॉमिस के हिसाब से कॉइन मे काम नही होता है तो उसकी कीमत फिर से गिर जाती हैं।
उसी तरह यदि Dogecoin मे कोई बड़ा अपडेट नही हुआ तो बिलकुल यह जीरो भी हो सकता है। क्योंकि अभी के समय मे Dogecoin सिर्फ एक मीम कॉइन के अलावा कुछ भी नही है जिसका कोई खास काम नही है।
आने वाले कुछ सालों मे इसके जैसे हजारों कॉइंस आपको देखने को मिल जाएंगे, जैसे कुछ दिन पहले Shiba Inu आया था। इसलिए जरूरी है इसे मीम कॉइन से बढ़कर कुछ बनाया जाए ओर इसमे development की जाए। नही तो एक दिन ऐसा भी होगा कि शायद इसका प्राइस आपको जीरो के बराबर ही देखने को मिले।
इसलिए ही मैने आपसे सबसे पहले यही कहा था कि Dogecoin के सभी जरूरी Social Handels को Follow करके रखें, ताकी आप इसकी आने वाली सभी न्यूज़ से Update रहें। ऐसा करने से आपका रिस्क भी बहुत कम हो जायेगा।
FAQs : Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025
Doge का मालिक कौन है?
Billy Markus और Jackson Palmer (जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे) इन दो दोस्तों ने मिलकर Doge Coin को बनाया था और यही लोग इसके मालिक हैं। ने 6 दिसंबर 2013
Dogecoin कब लॉन्च हुआ था?
6 दिसंबर 2013 को Dogecoin को एक MEME Coin के रूप मे बिल्ली मार्कस और जैकसन पालमर ने लॉन्च किया था। ये दोनो ही सॉफ्टवेयर इंजिनयर थे।
डॉगकोइन के लिए सबसे ज्यादा कीमत क्या थी?
नवंबर 2021 मे डॉगकोइन ने 53.68 रुपयों का हाइ लगाया था और यही इसकी सबसे ज्यादा कीमत भी थी। इतना ही नही अब तक भी यही इसकी सबसे ज्यादा कीमत है।
क्या DOGE एक डॉलर से टकराएगा?
Doge Coin के पिछले चार्ट के अनुसार इसका मूल्य $0.8 तक 2021 मे पहुंच गया था, माना जा रहा है 2024 मे इसका मूल्य एक डॉलर से टकराता हुआ या इसको पार करता हुआ देखा जा सकता है।
इस लेख का निष्कर्ष
दोस्तों Dogecoin कीमत भविष्यवाणी 2025 मे हमने 2023 से लेकर 2050 तक की सभी उचित टारगेटस आपको इस लेख मे बताए हैँ, उसके अलावा भी Dogecoin को लेकर बहुत से ऐसे Topic के बारे मे जानकारी देने की कोशिश करी है जो शायद आपके काम आ सकती है।
मेरे प्रिय मित्रों! यदि इस Post से Related किसी भी तरह का सुझाव आप हमे देना चाहते हैँ या फिर कुछ भी Dogecoin या किसी और Coin से Related पूछना चाहते हैँ तो नीचे Comments Box का इस्तेमाल करें या फिर आप हमसे।
हमारे Contact Us वाले Page पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैँ। हमे आपके Comments और Mail का इंतजार रहेगा। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।
I have come on your site via google and I found lot of good information from your page, Thanks
Welcome Dear
Thank you so much
देखते है