क्रिप्टो मार्केट मे आए बहुत से नए लोगों का सवाल होता है, क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है और बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है। आज हम उसी का जवाब विस्तार के साथ देने वाले हैँ।
नवंबर 2021 की ही बात है जब बिटकॉइन की कीमत लगभग $69000 तक गयी थी, वह एक ऐसा माहौल था जहाँ नए ओर पुराने सभी तरह के क्रिप्टो यूजर Bitcoin और बाकी Altcoins से अच्छा प्रॉफिट निकाल रहे थे।
उस समय जो पुराने क्रिप्टो यूजर, पुराने क्रिप्टो ट्रेडर थे उन्होंने तो समय रहते अपना प्रॉफिट बचा लिया ओर बिलकुल टॉप पर जाकर मार्किट से बहार निकाल गए। लेकिन जो नए लोग थे वो अपने प्रॉफिट को नही बचा पाए, बल्कि अपनी लगाई गयी जमा को भी नही बचा पाए।
ये भी पढ़ें :-
ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि वह नए लोग सोंच रहे थे कि मार्केट ओर बिटकॉइन का प्राइस अभी और भी ऊपर तक जायेगा, लेकिन बिटकॉइन की कीमत $69000 से ही गिरनी शुरु हो गयी। नवंबर 2021 से लेकर आज 2023 मे भी बिटकॉइन की कीमत लगातार गिरती ही जा रही है।
अब ऐसे मे बहुत से नए क्रिप्टो यूजर टेंशन मे है और वह जानना चाहते है कि क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है और बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है। दोस्तों आपके इन सवालों के जवाब बहुत ही सरल भाषा हिंदी ओर विस्तार के साथ नीचे दिये गये हैँ, लेख को पूरा पढ़ें। आपको पढ़कर अच्छा लगेगा।
क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है
दोस्तों सबसे पहले हम आपके इस सवाल Kya Bitcoin Zero Par Ja Sakta Hai का जवाब देंगे, बात को बिना घुमाए ओर बिना समय व्यर्थ किया क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है के जवाब मे मेरी राय है “नही”
आज के समय मे ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नही है कि बिटकॉइन जीरो पर चला जाए, क्योंकि बिटकॉइन का सारा डाटा एक खास ओर अदभुत तरह की ब्लॉकचैन पर सेव होता है जिसको मिटाया या हटाया नही जा सकता है। ये तो है पहली वजह।
अब बताते हैँ इसको जीरो नही होने देने की दूसरी वजह। बिटकॉइन के जन्मदाता सतोषी नाकामोटो ने Bitcoin के Code को कुछ इस तरह बनाया है, पूरी दुनिया मे यदि 1 भी User Bitcoin के Node को Run करता है तो Bitcoin को Internet ओर Blockchain से मिटाया या हटाया नही जा सकता है।
हाँ! यदि पूरी दुनिया मे 1 भी Bitcoin का Node नही चलता है तो शायद Bitcoin जरूर Zero पर जा सकता है, लेकिन ऐसा होना तो लगभग असंभव सा ही लगता है। ऐसा होने के Chance 0.001% ही है।
सन 2009 मे जब बिटकॉइन आया था, उस समय यह सवाल किया जाता तो शायद ऐसा हो सकता था। क्योंकि उस समय Bitcoin के Node को Run करने वाले गिने चुने User ही हुआ करते थे, लेकिन आज के समय मे यह गिनती लाखों – करोड़ों मे पहुँचती है।
बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है
पिछला हाई रिकॉर्ड बनाने के बाद से बिटकॉइन का मूल्य काफी गिर गया है और अभी तक भी Bitcoins का Price गिर ही रहा है। ऐसे मे बहुत लोग परेशान हैँ ओर जानने के इच्छुक है कि बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है। इसका जवाब सुनकर आप हैरान रह जाओगे।
अब हम आपको बताते है कि बिटकॉइन का रेट क्यों गिर रहा है। यहां मे आपको बताना चाहूंगा Bitcoin के Code को कुछ इस तरह बनाया गया कि इसमे हर 4 सालों मे 1 बार Halving होती है, जिसमे Mine होने वाले Bitcoin का Reward आधा (Half) कर दिया जाता है।
मानो Bitcoin Mining मे 10 BTC का Reward मिल रहा है ओर जब Halving होगी तो यह Reward 5 BTC रह जायेगा, उसी तरह अगली Halving मे 2.5 BTC रह जायेगा और हर Halving मे आधा होता जायेगा।
अब आप सोंच रहे होंगे इससे Bitcoin के Price का क्या लेना देना, तो मे आपको बता दूँ Bitcoin Halving का यह Event पूरे Crypto जगत मे सबसे बड़ा है। जो बड़े बड़े Investor होते हैँ वो इस Event के आस – पास Bitcoin का Buy करना Start करते हैँ ओर Event खत्म होने के अगले 1 साल तक लगातार अलग अलग मूल्य पर Bitcoin Buy करते रहते हैं।
यह वो समय साल होता है जब बिटकॉइन हर बार एक अलग ही High Record बनाता है। उसके बाद बड़े बड़े इन्वेस्टर ओर trader अपना Profit Book करते हैँ ओर Bitcoin को बेचना शुरु करते हैँ जिस वजह से Bitcoin की कीमत बहुत ज्यादा गिरती है, जिस तरह अब गिर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दु अगली साल 2024 मे Bitcoin की फिर से Halving होने वाली है, यह वो समय होगा जब बड़े बड़े इन्वेस्टर ओर ट्रेडर फिर से बिटकॉइन को buy करना शुरु करेंगे ओर अगले एक साल तक खरीदेंगे।
उस हिसाब से 2024 से Bitcoin का मूल्य बढ़ना शुरु होगा ओर साल 2025 के October महीने मे जाकर एक नया Record बनाएगा ओर उसके बाद फिर से गिरना शुरु हो जायेगा। अब आप अपने हिसाब से Strategy बनाकर इस Event से Profit बना सकते हैँ।
क्या बिटकॉइन का बुलबुला फट गया है
यह सवाल हमे हर Bear Market मे सुनने को मिलता है जिसमे लोग सवाल करते है क्या बिटकॉइन का बुलबुला फट गया है। जो लोग नए क्रिप्टो मार्केट मे आते हैं और Bear Market मे आकर फंस जाते हें अधिकतर वही लोग Kya Bitcoin Ka Bulbula Fat Gya Hai जैसा सवाल उठाते हैँ।
जैसा कि मैने आपको ऊपर समझा चुका हुं, Bitcoin की चार साल की एक खास Cycle होती है जिसमे 2 चरण होते हैँ। पहले चरण मे Bitcoin पहले 2 साल सिर्फ गिरता ही रहता है, हर महीने ओर हफ्ते मे इसकी कीमत नीचे गिरने मे नया Record बनाती है।
उसी तरह दूसरे चरण मे अगले 2 साल बिटकॉइन का मूल्य लगातार बढ़ता ही रहता है और हर महने हर हफ्ते ऊपर की तरफ नया Record बनाती है। अब आप यह मान कर चलो साल 2021 मे Bitcoin ने New Record बनाया था। उस हिसाब से अगले 2 साल यानी साल 2022 और 2023 मे Price सिर्फ गिरता ही जायेगा, हाँ! कभी – कभी उछाल मरेगा लेकिन फिर से गिर जायेगा।
ठीक वैसे उससे अगले 2 साल यानी 2024 और 2025 मे Price बढ़ता ही जायेगा, हाँ! कभी – कभी गिरेगा भी लेकिन फिर से उछल जायेगा। और उससे अगले 2 साल यानी 2026 व 2027 मे फिर से गिरेगा।
यह एक पूरी Cycle हो जो bitcoin हर 4 साल मे दोहराता है। तो अब आप खुद ही सोंच सकते है कि क्या बिटकॉइन का बुलबुला फट गया है और बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है। यहाँ मे आपके दोनों सवालों का जवाब दे चुका हुं, अब चलते हैं अगले सवाल की तरफ।
क्यों क्रिप्टो करेंसी नीचे जा रहे हैं?
क्रिप्टो मार्केट मे इस समय 20 हजार से भी ज्यादा Coins मौजूद हैं और सभी का प्राइस गिरता ही जा रहा है ऐसे मे सवाल बनता है क्यों क्रिप्टो करेंसी नीचे जा रहा है ओर इसका मूल्य क्यों गिर रहा है। अब मे आपको बताता हुं क्रिप्टो अभी क्यों गिर रहा है।
पूरी क्रिप्टो दुनिया मे बिटकॉइन किंग है, इसलिए अधिकतर क्रिप्टो कॉइंस इसको फॉलो करते है। बिटकॉइन गिरता है तो बाकी अल्ट कॉइंस (Crypto) भी गिरती है ओर Bitcoin बढ़ता है तो बाकी क्रिप्टो (Alt Coins) भी बढ़ते हैँ। इस समय Bitcoin गिर रहा है इसलिए क्रिप्टो करेंसी नीचे जा रहे हैं और इसलिए ही अभी के समय मे क्रिप्टो अभी नीचे है।
चूँकि सभी कॉइंस Bitcoin को Follow करते हैँ तो उसी की तरह पूरी Cryoto Market की भी 4 साल की Cycle होती है। जिसमे 2 साल मार्केट गिरती है ओर 2 साल बढ़ती है। अब तो आप समझ ही गये होंगे कि क्रिप्टो अभी क्यों गिर रहा है और क्रिप्टो अभी नीचे क्यों है।
FAQs: क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है
बिटकॉइन के शून्य होने की संभावना क्या है?
चूँकि बिटकॉइन के नोड को रन करने वाले लोगों की संख्या लाखों करोड़ों मे है इसलिए बिटकॉइन के जीरो होने की संभावना 0.001% मतलब ना के बराबर ही है।
क्या बिटकॉइन अपना सारा मूल्य खो सकता है?
जब तक पूरी दुनिया मे बिटकॉइन के नोड को रन करने वाला सिर्फ 1 कंप्यूटर या माइनिंग मशीन ऑनलाइन रहेगा तब तक बिटकॉइन अपना सारा मूल्य नही खो सकता है।
क्या क्रिप्टो जीरो बन सकता है?
ये बात कुछ प्रतिशत गलत है ओर कुछ प्रतिशत सही भी है क्योंकि इस मार्केट मे कुछ प्रोजेक्ट अच्छा काम कर रहे हैँ जोकि जीरो नही होंगे जब तक अच्छा काम करते रहेंगे। वहीं जो प्रोजेक्ट काम नही कर रहे है वो सच मे बिल्कुल जीरो हो सकते हैँ।
क्या क्रिप्टो बाजार ठीक हो सकता है?
हर 2 साल क्रिप्टो बाजार गिरता है और उसके अगले 2 साल बढ़ता है, अभी गिरने वाला साल चल रहा है लेकिन अगले 2 साल बढ़ने वाले होंगे। इस हिसाब से क्रिप्टो बाजार सच मे ठीक हो सकता है
इस लेख का निष्कर्ष
मुझे पूरी आशा और उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखी गयी यह Post क्या बिटकॉइन जीरो पर जा सकता है और बिटकॉइन का मूल्य क्यों गिर रहा है आपको पसंद आयी होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारे सवालों के जवाब मिले होंगे। हमे Comment करके बताए अपनी राय।
उसके अलावा दोस्तों यदि आपको इस वेबसाइट Crypto in Heart पर लिखे गये लेख अच्छे लगते है तो इन्हे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ Share जरूर करें, आप ऐसा करोगे तो उसमे हमारी कुछ Help हो जाएगी।
इस लेख से Related आपका कोई और सवाल हो या फिर कुछ सलाह देना चाहते हों तो हमसे Contact Us वाले Page पर जाकर mail कर सकते हैँ। आपसे बात करने मे, आपकी मदद करने मे हमे बहुत ही खुशी होगी। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद
ये बात कुछ प्रतिशत गलत है ओर कुछ प्रतिशत सही भी है क्योंकि इस मार्केट मे कुछ प्रोजेक्ट अच्छा काम कर रहे हैँ जोकि जीरो नही होंगे जब तक अच्छा काम करते रहेंगे। वहीं जो प्रोजेक्ट काम नही कर रहे है वो सच मे बिल्कुल जीरो हो सकते हैँ।
जी मैंने भी वही बताया है