मेटावर्स से लोग पैसा किस तरह कामाते हैं और मेटावर्स इतना महंगा क्यों है, ऐसे ही सवालों के जवाब आज के लेख मे आप जानेंगे।
साल 2021 की ही बात है जब मेटावर्स का नाम पूरे इंटरनेट और क्रिप्टो जगत मे छाया हुआ था, क्रिप्टो से जुड़े 98% लोग ऐसे थे जिन्होंने लाइफ मे पहली बार Metaverse का नाम सुना था। अगर देखा जाए तो फेसबुक की वजह से मेटा नाम लोगों के सामने आया।
लोगों ने बहुत ही सस्ते दामों मे मेटावर्स मे अपने लैंड, अवतार, दुकानें वगैरह खरीदी थी और फिर उन्ही मेटा प्रोडक्ट को बहुत हाई कीमत मे बेचा। इस तरह से लोगों ने मेटावर्स की दुनिया से बहुत पैसा कमाया, इतना पैसा कमाया की लोग रातों रात ही करोड़पति बन गए।
ये भी पढ़ें :-
आप आज के समय मे भी मेटावर्स से अधिक पैसा कैसे कमा सकते हैं, ये हम आपको बताने वाले हैं चाहे Metaverse कितना भी महंगा क्यों ना हो
अभी के समय मे मेटावर्स मे संपत्ति बहुत महंगी हो गया है, जो असेट उस समय $10 मे मिल जाया करता था वही asset आज $1000 का है। ऐसे मे लोगों का सवाल होता है कि मेटावर्स इतना महंगा क्यों है या मेटावर्स मूल्यवान क्यों है।
क्योंकि लोग मेटा मे निवेश करके पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन अधिक इन्वेस्टमेंट होने की वजह से कमा नही पाते हैँ। आज के इस लेख मे मेटावर्स महंगा होने के कुछ ऐसे कारण आप जानेंगे, जिन्हे जानकर आप Surprised रह जाएंगे।
उसके अलावा भी मेटावर्स मे संपत्ति चाहे कितनी भी महंगी क्यों ना हो जाए, फिर भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपको कुछ तरीके हम बताने वाले हैं। बस लेख को पढ़िए और हमारे साथ बने रहिए अंत तक।
Metaverse Meaning in Hindi
Metaverse Meaning in Hindi : कम्प्यूटर और ब्लॉकचैन तकनीक के साथ हाई ग्राफ़िक्स के इस्तेमाल से बनाई गयी आभासी दुनिया को ही मेटावर्स कहते हैं। Metaverse का हिंदी मे अर्थ है ब्राह्मांड से अलग की दुनिया, क्योंकि यह दुनिया सिर्फ इंटरनेट पर ही मौजूद है।
इसलिए इसको Next World या फिर ब्राह्मांड से अलग की दुनिया बोला जाता है, Metaverse को Internet का अगला दौर या फिर अगली दुनिया कहना कोई गलत बात नही होगी।
पावरफुल AI और Blockchain को मिलाकर बनाई गयी यह दुनिया वैसे तो काल्पनिक है लेकिन इसमे होने वाला अनुभव हूबहू असली दुनिया से मेल खाता है जो वाकई मे चौंकाने वाली बात है। आइये अब जानते हैं कि Metaverse काम कैसे करता है।
ये भी पढ़ें :-
Metaverse Kaise Kaam Karta Hai
Metaverse Kaise Kaam Karta Hai : एक बढ़िया VR Device और कोई मेटा प्लेटफार्म जैसे Epic Games, Decentaland Mana, The Sandbox आदि के साथ मिलकर एक आभासी दुनिया का अनुभव प्रदान करना ही Metaverse का असल काम है।
मेटावर्स के काम करने के तरीके को जानने के लिए सबसे पहले आपके पास एक VR Glasses (Virtual Realty Glasses) और एक मेटा सर्विस प्रदान करने वाला प्लेटफार्म होना आवशयक है, तभी आप असल मेटावर्स मे प्रवेश कर सकते हैं।
मेटावर्स मे इंटरनेट की मदद से अपने घर से बिना बहार निकले ही दुनिया के किसी भी कोने मे अपने अवतार को भेजा जा सकता है, इतना ही नही उस अवतार के लिए घर, मकान, दुकान, कपड़े या जो कुछ भी असल दुनिया मे मिलता हो वो सब खरीदा या बेचा जा सकता है।
लेकिन इसमे होने वाला अनुभव किसी सत्य से कम नही है, इसके अलावा ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम भी अब मेटावर्स के साथ जुड़ने लगे हैं। मतलब अब खिलाड़ी खुद गेम के अंदर जा सकता है और गेम को असल जिंदगी की तरह जी सकता है।
मेटावर्स इतना महंगा क्यों है
मेटावर्स मे संपत्ति इतनी महंगी सिर्फ Supplying और Demand की वजह से है, क्योंकि अभी के समय मे इतने Metaverase के प्रोडक्ट मार्केट मे नही है जितने ज्यादा उसको खरीदने वाले हैँ। इसलिए ही मेटावर्स इतना मूल्यवान मतलब महंगा है।
इसके अलावा यह एक ऐसी सर्विस है जिसको लेकर अनुमान है कि यह इंटरनेट को पूरी तरह बदल कर रख देगी, यहाँ तक की लोगों की असल जिंदगी मे भी मेटा का प्रभाव देखने को मिलेगा। अब यह देखने वाली बात है कि आगे चलकर लोग किस तरह इसका उपयोग करते हैं।
Metaverse इतना महंगा क्यों है 7 Surprising बातें
- इसकी डिमांड इसके सप्लाई से ज्यादा होना
- इसमे बहुत बड़ी-बड़ी कनपनियां जैसे, Facebook, Google, Apple, Microsoft, और भी आदि का रूची दिखाना
- सिर्फ Internet पर ही इस दुनिया का मौजूद होना
- इसमे लोग अपने जैसा हूबहू अवतार बना सकते हैं जो चलेगा फिरेगा और सभी काम करेगा।
- यहाँ पर लोग प्लॉट, मकान दुकान सब खरीद या बेच सकते हैं।
- यहाँ पैसे कमाने की संभावना अधिक होना
- गेम की दुनिया मे जाकर खुद गेम खेलना
जिन लोगों ने मेटावर्स की Potential को समझा, इस नई टेक्नॉलोजी के फ्यूचर को जाना तो उन लोगों ने शुरूआती समय मे ही Metaverse मे अपना पैसा निवेश किया और अपने पैसे को 100 गुना तक भी किया।
चूँकि आज के समय मे मेटावर्स मे संपत्ति बहुत महंगी है और मूल्यवान है लेकिन इसका यह मतलब नही है कि आप यहाँ से अब पैसा नही कमा सकते। उसका तरीका भी नीचे बताया हुआ है जो आपको जरूर जानना चाहिए।
लोग मेटावर्स क्यों पसंद करते हैं
मेटावर्स मे लोग अपनी मर्जी के हिसाब से बिना किसी कायदे कानून के जिंदगी जी सकते हैं इसलिए लोग मेटावर्स को इतना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर कोई वहां अकेला रहकर समय बिताना चाहता है तो वो ऐसा कर सकता है तो वहीं यदि कोई लोगों के बीच रहना चाहता है तो मेटावर्स मे पार्टी करना भी संभव है।
पिछले साल 2021 मे एक इंडियन जोड़े ने अपनी पूरी शादी मेटावर्स मे ही की थी, बेशक इस शादी को करने मे करोड़ो रुपये खर्च हुए थे लेकिन ऐसा संभव हो पाया था।
बिना किसी टेंशन के अपनी जिंदगी जी पाएँ और अपने हिसाब से ही दुनिया को चला पाए, ऐसा सभी लोग चाहते है लेकिन ऐसा होना लगभग नामुमकिन सा है। लेकिन Metaverse मे आप ऐसा कर सकते हैं, इसलिए लोगों को मेटावर्स पसंद है।
क्या मेटावर्स से पैसे कमा सकते हैं
चाहे मेटावर्स कितना भी मूल्यवान क्यों नही हो गया हो और Metaverse की संपत्ति कितनी भी महंगी क्यों ना हो गयी हो, लेकिन फिर भी इससे पैसा कमाया जा सकता है। ऐसा संभव है और उसका तरीका आज हम आपको बताएंगे।
महंगा होने के बावजूद आए दिन नए-नए मेटावर्स प्रोजेक्ट मार्केट मे आ रहे हैं, जो शुरुआत मे बहुत ही सस्ते दामों मे मेटा प्रोजेक्ट बेचते हैं। बाद मे इन मेटा प्रोजेक्ट का दाम भी बढ़ जाता है जिससे लोग पैसा कमाते हैं।
मेटावर्स से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ ऐसे प्रोजेक्ट ओर कंपनीयों को ढूंढ़ना होगा जो इस फील्ड मे अभी नई आई हैं, फिर उस प्रोजेक्ट मे समय से निवेश करो ओर प्राइस बढ़ने पर अपना मेटा प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाओ।
आप सोंच रहे होंगे कि इस तरह के प्रोजेक्ट ओर कंपनीया कहाँ मिलेंगी, तो उसके लिए आपको Twitter ओर Telegram का सहारा लेना होगा। क्योंकि यह ऐसे 2 Platform है जहाँ पर नई आई चीज का सबसे पहले ओर सबसे ज्यादा प्रमोशन होता है।
अब आप खुद ही बताइये कि क्या आप मेटावर्स से पैसे कमा सकते हैं या नही। यदि कोई सवाल आपके मन मे है तो कमेंट करके जवाब पा सकते है, हम रिप्लाई जरूर करेंगे।
मेटावर्स से कितना पैसा कमाया जा सकता है
मेटावर्स से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नही है, बल्कि यह निर्भर करता है कि आपने निवेश कितने जल्दी और कम प्राइस पर किया है। यदि आप किसी भी मेटावर्स प्रोजेक्ट मे उसके लॉन्च होने के समय या फिर बहुत कम प्राइस मे करते हैं तो आपको मिलने वाला प्रॉफिट बड़ा हो सकता है।
वहीं अगर कोई मेटा प्रोजेक्ट अच्छा काम करता है तो उसके प्रोडक्ट यानी कॉइन की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ेगी। अब हम उसके विपरीत भी बात कर लेते हैं। किसी पुराने मेटावर्स प्रोजेक्ट मे या जिसकी कीमत बहुत बढ़ चुकी है तो उसमे या तो बहुत कम मुनाफा होगा या फिर घाटा होगा।
इसलिए ये सब आपके द्वारा लिए गये फैसले पर निर्भर करता है कि मेटावर्स से कितना पैसा कमाया जा सकता है, उम्मीद है हमारे द्वारा बताया गया यह रीजन आपके समझ मे आया होगा और पसंद भी आया होगा।
मेटावर्स का भविष्य क्या है
यदि किए गए Expectation के हिसाब से मेटावर्स के प्रोडक्ट, प्रोजेक्ट और सेवा Successful तरीके से कामयाब होते हैं तो Metaverse का आने वाला भविष्य यकीनन सुरक्षित और उज्जवल होने वाला है। आइये समझते है इसके बारे मे
अभी Metaverse की शुरुआत ही है फिर भी इसकी खूबियों, प्रोडक्ट, प्रोजेक्ट और सेवा ने दुनिया मे अपनी एक अलग जगह बनाई है। बहुत कम समय मे बहुत अधिक लोगों ने इसको पसंद किया है क्योंकि Metaverse ने अभी तक किसी को निराश नही किया है।
अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मेटावर्स का भविष्य क्या है और यह भविष्य को किस तरह बदलेगा।
मेटावर्स भविष्य को कैसे बदलेगा?
ऐसा संभव है कि अधिकतर लोग भविष्य मे मेटावर्स की दुनिया मे ही कारोबार करना शुरु कर दें, घर पर बैठे बैठे ही अपने Office, School, Shop, और Meetings वगैराह पर जाएं। कुछ इस तरह ही मेटावर्स भविष्य को बदलेगा और ऐसा करना मुमकिन भी है।
क्योंकि आने वाले कुछ सालों मे अचानक से ही लोगों के सामने एक ऐसी दुनिया होगी, जहां पर अपना हिस्सा पाने के लिए लोग मुंह माँगा पैसा दे सकते हैं। क्योंकि जब सब लोग जान चुके होंगे कि मेटावर्स ही उनके भविष्य को बदलेगा।
मेटावर्स का अंतिम लक्ष्य क्या है
लोगों को अधिक से अधिक इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया पर लाना मेटावर्स का अंतिम लक्ष्य है, जहां पर लोग अपने खाली समय मे आकर अपनी निजी जिंदगी जी सकें, अपने इच्छानुसार सभी काम कर सके और अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी दुनिया बना सके।
क्योंकि दुनिया मे आबादी बढ़ती जा रही है और स्पेस कम होता जा रहा है, इसलिए भविष्य मे ऐसी ही किसी चीज की तलाश मे लोग होंगे लेकिन उस समय ऐसी एक दुनिया पहले से ही मौजूद होगी जिसका नाम है METAVERSE.
FAQs : मेटावर्स इतना महंगा क्यों है
मेटावर्स का मालिक कौन है?
हर कंपनी का मेटावर्स अलग है इसलिए हर मेटावर्स का मालिक भी अलग है, लेकिन ऐसा संभव है कि फ्यूचर मे ये सभी Metaverse एक साथ मिलकर काम करें और एक हो जाए।
मेटावर्स इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
अपनी मन मर्जी की जिंदगी जीने और आजादी के साथ कोई भी काम करने के लिए मेटावर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मेटावर्स वर्ल्ड कितने हैं?
अब तक पूरी दुनिया मे 500 से ज्यादा ऐसी कंपनियां है जो अपना अलग अलग Metaverse बना रहे हैं, इस हिसाब से 500 से भी ज्यादा मेटावर्स वर्ल्ड हैं।
मेटावर्स पर कौन सी भारतीय कंपनी काम करती है?
Cope Studio, LOKA, इंटरैलिटी मेटावर्स और तमाशा लाइव कुछ ऐसी भारतीय कंपनी हैं जो मेटावर्स पर काम कर रही है।
इस लेख का निष्कर्ष
मेटावर्स इतना महंगा क्यों है वाले इस आर्टिकल मे हमने Metaverse से जुड़े कुछ ऐसे Questions के Answers दिए हैं जो आपके लिए जानने जरूरी थे, ताकी आप सही ढंग से मेटावर्स मे इन्वेस्ट कर पाओ और ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा पाओ।
उसके अलावा मेटावर्स को लेकर आपका कोई ऐसा सवाल है जो इस लेख मे नही है लेकिन आप जानना चाहते हैं तो नीचे Comments Box दिया गया है, आप बिना झिझक हमसे पूछिए और आसान भाषा मे जवाब पाइये।
यदि आपका कोई पर्सनल सवाल है तो आप हमसे Contact Us पेज के जरिये भी पूछ सकते हैँ, इस वेबसाइट Crypto in Heart पर आने और Article को पूरा पढ़ने के लिए आपक दिल से Thanks!