मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें, 10 Powerfull तरीके in 2023

इस पोस्ट मे कुछ ऐसे खास तरीके हैं जो मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें वाली समस्या का असल समाधान हैं।

हर एक नए दिन क्रिप्टो मार्किट से हजारों लाखों नए लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन लोगों के पास पास कुछ एक्स्ट्रा पैसा होता है तो वो तुरंत ही क्रिप्टो मे निवेश कर देते हैं लेकिन जिनके पास पैसे की कमी होती है उन्हें बहुत सोंचना पड़ता है। 

या फिर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास पैसे तो होते हैं लेकिन थोड़ा डरते हैं कहीं अपनी जमा फंस ना जाए या नुक्सान ना हो जाए। जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे की कमी है या फिर जो लोग इन्वेस्ट करने से डरते हैं आज का आर्टिकल उन्ही लोगों के लिए है।

क्योंकि आज मे आपको क्रिप्टो माइनिंग के बारे मे बताऊंगा कि आप फ्री मे ही अपने मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें और बिना किसी इन्वेटमेंट के क्रिप्टो मार्केट से कैसे जुड़ सकते हैं, लेकिन उससे पहले हमे Mobile Se Crypto Mining Kaise Kare के बारे मे कुछ ओर भी जानना होगा।

ये भी पढ़ें :-

जैसे कि क्रिप्टो माइनिंग क्या है, क्रिप्टो माइनिंग कितने तरह की होती है, क्रिप्टोकरंसी फ्री में माइन कर सकते हैं, क्रिप्टो माइनिंग से पैसे कैसे कमाए आदि। उसके लिए आपको चाहिए इस लेख को ध्यान के साथ अंत तक पढ़ें और मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग के बारे मे ज्यादा से ज्यादा सीखें।

क्योंकि दोस्तों अधूरा ज्ञान हमेशा ही नुक्सानदायक होता है, इसलिए पहले किसी भी चीज के बारे मे सही ढंग से जानो फिर सीखो और भी उसे करो। अब देर ना करते हुए चलते हैं आज के अपने असली टॉपिक की तरफ।

क्रिप्टो माइनिंग क्या है सरल शब्दों में

क्रिप्टो माइनिंग क्या है सरल शब्दों में
मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें

सरल शब्दों मे समझाएं तो क्रिप्टो माइनिंग एक ऐसी डिजिटल प्रक्रिया है जिसमें किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के अलग-अलग तरह के लेनदेन को हार्डवेयर कंप्यूटर द्वारा वैरीफाइ किया जाता है और फिर उन ट्रांसक्शन को ब्लॉकचेन की डिजिटल लेजर में जोड़ दिया जाता है।

क्रिप्टो माइनिंग की प्रक्रिया को करने मे एक ट्रांसक्शन फीस लगती है, उस ट्रांसक्शन फीस मे से ही कुछ रिवॉर्ड उस हार्डवेयर कंप्यूटर को दिया जाता है जो उसको वेरीफाई करके ब्लॉकचेन पर स्टोर करता है। सही शब्दों मे इसे ही क्रिप्टो माइनिंग बोला जाता है।

इतना ही नही कुछ सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप की मदद से यह काम आप फ्री मे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं, उसके लिए आपको ये बड़ी-बड़ी ओर महंगी मशीने लाने की जरूरत नही है। अब तक आपको समझ आ गया होगा कि क्रिप्टो माइनिंग क्या है सरल शब्दों में या आसान शब्दों मे।

ये भी पढ़ें :-

क्रिप्टो माइनिंग कितने तरह की होती है

आज के समय मे क्रिप्टो माइनिंग करने के अनेकों प्रकार है लेकिन इन सभी तरीकों को 3 खास तरीकों मे विभाजित किया गया है, इन 3 तरीकों से ही सभी क्रिप्टो माइनिंग वाले तरीके बनते हैं।

असल मे सही रूप से देखा जाए तो क्रिप्टो माइनिंग 3 तरह की होती है जिन्हें POW (प्रूफ ऑफ वर्क), POS (प्रूफ ऑफ स्टेक) और CLOUD Mining (क्लोड माइनिंग) कहते हैं। लेकिन आज के समय मे एक और माइनिंग चलन मे आ रही है जिसे मोबाइल माइनिंग कहते हैं। आज हम इन सबके बारे मे ही आपको बताने वाले हैं।

POW – प्रूफ ऑफ वर्क माइनिंग : सबसे पहले हम बात करते हैं POW यानी Proof of Work क्रिप्टो माइनिंग के बारे मे तो इसे कुछ हार्डवेयर जैसे CPU या GPU या RIG  या ASIC Miner और Computer की मदद से किया जाता है। CPU को सीपीयू माइनिंग, GPU को जीपीयू माइनिंग, RIG को रिग माइनिंग और ऐसिक माइमिंग कहते हैं।

यदि आप POW माइनिंग करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए चारों हार्डवेयर मे से कोई भी एक हार्डवेयर के साथ कंप्यूटर लगाकर कर सकते हैं। प्रूफ ऑफ वर्क माइनिंग करने मे आपको बड़ा इन्वेस्टमेंट करना होता है लेकिन इसमे मिलने वाला रिवॉर्ड भी बड़ा ही होता है।

इसमे दो बातें बहुत ही ध्यान रखने वाली हैं पहली POW Mining करने के लिए बिजली 24 घंटे चाहिए और दूसरी Internet भी 24 घंटे ही चाहिए। तभी एक अच्छा रिवॉर्ड मिल पाता है।

POS  – प्रूफ ऑफ स्टेक माइनिंग : यदि कोई व्यक्ति बिना किसी सर दर्द के एक आसान तरीके के साथ क्रिप्टो करेंसी माइनिंग करना चाहता है तो Proof of Stake Mining उसके लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि ना तो इसके लिए बिजली चाहिए और ना ही 24 घंटे इंटरनेट। आइये समझते हैं कि प्रूफ ऑफ स्टेक POS माइनिंग क्या है।

प्रूफ ऑफ स्टेक माइनिंग करने के लिए आपको किसी भी तरह के हार्डवेयर की आवश्यकता नही होती है, क्योंकि यहां transaction को वेरिफाई करने वाले सभी काम Staking के द्वारा ऑटोमेटिक होते हैं इसलिए ही इसे प्रूफ ऑफ स्टेक का नाम दिया गया है।

जिस कॉइन को आप माइन करना चाहते हैं उस क्रिप्टो को खरीदकर उनके Node मे Stake करना होता है, इतना करने के बाद आप उस Node के Validator बन जाते हैं।

फिर ब्लॉकचैन पर होने वाली लेन-देन या बाकी ट्रांसक्शन को वेलिडेट करने के बदले मे आपको रिवॉर्ड दिया जाता है, इसे ही प्रूफ ऑफ स्टेक माइनिंग कहते हैं।  

ये सभी काम ऑटोमेटिक होते हैं आपको तो बस अपने कॉइंस को Stake करना होता है। जितने ज्यादा आप कॉइन स्टेक करोगे आपकी वैलिडेटर पावर भी उतनी ही ज्यादा होगी।

POW मे ज्यादा बिजली की खपत होती है, इसलिए आज के समय मे लोग POS के माध्यम से क्रिप्टो माइनिंग करना पसंद करते हैं, उम्मीद है प्रूफ ऑफ स्टेक के बारे मे भी आपने जान ही लिया होगा।

CLOUD Mining – क्लोड माइनिंग : दोस्तों क्लोड माइनिंग मे आपको ना तो किसी हार्डवेयर की जरूरत होती है और ना ही किसी कॉइन को स्टेक करके वेलिडेटर बनने की, बल्कि इसमे आपको अपने हिसाब से हर महीने का सब्स्क्रिप्शन खरीदना होता है जिसके बदले मे आपको माइनिंग रिवॉर्ड मिलता है।

आज के समय पर ऐसी हजारों वेबसाइट है जो Cloud Mining की Service प्रदान करती है, असल मे यह काफी बड़ी कांपनिया होती है जिनके पास बड़ी तादात मे क्रिप्टो को माइन करने वाले हार्डवेयर होते है। एक तरह से उन हार्डवेयर को यह कांपनीय क्लोड माइनिंग के रूप मे आपको किराए पर देती है, जिनमे सारा बिजली का और इंटरनेट का खर्चा इनका खुद का ही होता है।

आप जितना बड़ा Subscription Plan लोगे उतनी ही ज्यादा आपको Mining Power मिलेगी। इस तरह से आपको Plan लेने के बाद कुछ भी करने की जरूरत नही है। हर 24 घंटों में रिवॉर्ड आपके अकाउंट मे ऑटोमेटिक आता रहता है। इसे ही क्लोड माइनिंग बोला जाता है ओर अब तक की सबसे आसान माइनिंग तरीका भी।

क्या हम मोबाइल पर क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हैं

क्या हम मोबाइल पर क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हैं
मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें

माइनिंग कितने तरह की होती हैं और कैसे काम करती है वो पूरा तरीका तो हमने आपको बता दिया लेकिन क्या हम मोबाइल पर क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हैं के बारे मे जो आपके सवाल हैं उनका उत्तर भी देना चाहेंगे।

जी हां दोस्तों ! टेक्नॉलोजी से भरे इस युग मे मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी माइन करना संभव है ओर इतना ही नही यह अब तक का सबसे ज्यादा आसान तरीका भी है, जिससे एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी अपने मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकता है।

देखो दोस्तों यहाँ आपको एक बात पहले पता होनी चाहिए, मोबाइल से आप इतनी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी माइन नही कर सकते कि आप अपने घर का खर्चा चला सको। लेकिन अगर आप मोबाइल से माइन की गयी क्रिप्टो को कुछ दिन होल्ड करके चलते हो तो आप जरूर बड़ी मात्र मे पैसे कमा सकते हो।

वैसे भी जो लोग क्रिप्टो को समझना ओर इसके बारे मे सीखना चाहते हैं तो उनके लिए यह तरीका सबसे आसान है क्योंकि यह तरीका लगभग फ्री है जिसमे आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही है। अब नीचे चलते हैं और Mobile Se Crypto Mining Kaise Kare के बारे मे भी जान लेते हैं।

मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें

यदि आप अपने मोबाइल से फ्री मे क्रिप्टो माइनिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ Mobile Apps चाहिए, यह सभी Apps क्लोड माइनिंग आधारित है।

  • Bondex Origin
  • BAT Browser
  • Crypto GPT
  • GEO Cash
  • Hi Dollars
  • Carbon: Super Fast Browser
  • MinerGate : Mobile Miner
  • NEON Miner
  • WILD Cash Quiz
  • StormGain 

मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें वाले ये सभी App बिल्कुल फ्री हैँ जिनमे आपको एक रुपया भी निवेश करने की आवशयकता नही होगी। अब जान लेते हैं इन सभी ऐप्स के बारे मे।

Bondex Origin से करें Cryptocurrency Mine 

अपने मोबाइल से फ्री मे ही क्रिप्टो करेंसी माइन करने के लिए Bondex Origin एक शानदार ऐप्लीकेशन है, क्योंकि इसमे हर 24 घंटों मे 1 बार Mining Button दबाना होता है और अगले 24 घंटो तक आपकी क्रिप्टो करेंसी खुद से माइन होती रहती है। 

इस ऐप मे माइन होने वाली क्रिप्टो करेंसी का नाम Bondex Token है जो आपको CoinMarketCap पर देखने को मिल जाती है। यह ऐप बिल्कुल फ्री है और मोबाइल के लिए है, इसमे काम करना भी बहुत ही आसान है जोकि एक बच्चा भी कर सकता है।

BAT Browser द्वारा करें मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी माइन 

जिस तरह से Chrome Browser है उसी तरह से Web 3.0 से रिलेटेड BAT Browser है। दोनों मे एक बहुत बड़ा फर्क है। क्रोम या किसी भी और ब्राउज़र पर सर्फिंग करनें पर कुछ नही मिलता है लेकिन बेट ब्राउज़र का इसका उल्टा ही है।

BAT Browser द्वारा अपने मोबाइल से फ्री मे क्रिप्टो करेंसी माइन करने के लिए आपको बस इस ब्राउज़र मे एक नॉर्मल सर्फिंग करनी होती है, जिसके बदले मे आपको Basic Attention Token रिवॉर्ड के रूप मे दिए जाते हैँ। इसी तरह से आप क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हैं ओर यह भी बिल्कुल फ्री है।

Crypto GPT से पूछें और मोबाइल से माइन करें क्रिप्टो करेंसी 

इसी साल 2023 मे आया Crypto GPT एक AI Based मोबाइल ऐप्लीकेशन है जो आपको सवाल पूछने के बदले मे GPT Token माइन करके देता है, अपने मोबइल से क्रिप्टो माइन करने का यह अब तक का सबसे नया तरीका है।

क्रिप्टो जिपिटी से आप जितने ज्यादा सवाल करोगे उतने ही ज्यादा क्रिप्टो करेंसी माइन कर पाओगे। दोस्तों Crypto GPT मे Crypto Mine करने के लिए आपको एक भी रुपया जेब से लगाने की जरूरत नही है यह बिल्कुल फ्री है।

GEO Cash मे Data Collect करके Mine करे Crypto

साथियों! Geo Cash एक तरह का Data Collector App है। इसमें आप अपना कोई भी डेटा जैसे PDF, Image, Photo, ZIP File वगैरह को रखते हैं तो यह आपको GeoDB Coin के रूप मे क्रिप्टो माइन करके देता है।

इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसमे अपने जरूरी डेटा को सेव रखने के साथ साथ कमाई भी कर सकते है, उसके लिए आप अधिक से अधिक Geo Cash का Space भरें और उतने ही अधिक Crypto पाएं।

Hi Dollars से Whatsapp पर प्राप्त करें क्रिप्टो 

ब्लॉकचैन तकनीक को फॉलो करते हुए Hi Dollars ने क्रिप्टो को Withdraw करने का एक नया तरीका निकाला है जिसके तहत आप अपनी कमाई गयी क्रिप्टो करेंसी को सीधे ही Whatsapp और Telegraam द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके चलते ही अब तक 100000 लोगों द्वारा इसको डाउनलोड किया जा चुका है जोकि बिल्कुल फ्री है, इसमे काम करना बहुत ही easy है जो आप देखते ही खुद से समझ जाओगे।

Carbon Browser मे Surfing करके क्रिप्टो माइन करें

आप Carbon Browser मे सर्फिंग करके अपने मोबाइल से फ्री मे ही क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हैं, आपके द्वारा की गयी हर एक सर्च के बदले मे आपको Carbon Coin दिया जाता है जोकि CoinGecko पर देखने को मिल जाता है।

ब्लॉकचैन पर बना यह ब्राउज़र Web 3.0 की तकनीक को फॉलो करता है जिसमे खुद का ही VPN और Wallet भी मौजूद है। इसे इस्तेमाल करना और कमाना सब कुछ फ्री है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

MinerGate – Mobile Miner से कमाओ Cryptocurrency 

बहुत ही कम बैटरी पर क्रिप्टो को माइन करने वाला MinerGate बहुत ही पुराना ऐप है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है बाकी क्रिप्टो के साथ आप इसमे बिटकॉइन भी माइन कर सकते हैं।

इससे अपनी कमाई गयी क्रिप्टो को withdraw करना बहुत ही आसान है तो वहीं इसमे काम करना उससे भी ज्यादा आसान है। चूँकि यह माइनर गेट बहुत पुराना है तो आप इस पर भरोसा भी कर सकते हो।

Neon Miner मोबाइल से Crypto Mine करने वाला App 

आकर्षक यूजर इंटरफेस के साथ 2017 मे Neon Miner को कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली मे स्थापित किया गया था। इस माइनर की सबसे खास बात है की यूजर अपने हिसाब से माइनिंग मे होने वाली थ्रेड को जितना चाहे घटा या बढ़ा सकता है।

वैसे तो इसमे काम करना बहुत आसान है लेकिन इसमे मौजूद बैनर एड्स से आप परेशानी महसूस कर सकते है, चूँकि नीओन माइनर मुफ्त है तो इतनी परेशानी झेलना कोई बड़ी बात नही होगी।

Wild Cash Quiz मे क्विज खेलो और क्रिप्टो माइन करो

जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो जाता है, वाइल्ड कैश एक क्विज ऐप है जिसमे खेली गयी क्विज के बदले मे क्रिप्टो मिलती है और साथ मे इसके माइनिंग वाले ऑप्शन मे जाकर आप खुद से भी क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकते हो।

एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कमाई करने का यह सबसे सुनहरा मौका आपके लिए साबित हो सकता है, इसमे खेले जाने वाले क्विज आसान ही होते है नही तो आप बिना क्विज खेले भी Crypto को Manually Mine कर सकते हो।

Storm Gain फ्री मे Bitcoin माइन करने का ऐप्लीकेशन 

यदि आप फ्री मे बिटकॉइन माइन करने के इच्छुक हैं तो आपको Storm Gain का इस्तेमाल करना चाहिए। हर 4 घंटो मे एक बार आकर आपको Mine वाला बटन दबाना होता है जिससे अगले 4 घंटो तक आपके लिए बिटकॉइन माइन होते रहते हैं।

जब भी आप $10 वेल्यू के बराबर बिटकॉइन कमा लेते हो तो आप उन्हे विथड्रा कर सकते हो, उसके अलावा अपने लिंक से किसी को जोइन करवाने के बदले मे भी कुछ रिवॉर्ड मिलता है।

क्रिप्टो माइनिंग से पैसे कैसे कमाए

क्रिप्टो माइनिंग से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें

सबसे पहले आप अपने मोबाइल से फ्री मे कुछ क्रिप्टो करेंसी माइन करें, फिर किसी भी इंडियन एक्सचेंज या P2P के द्वारा उस क्रिप्टो को बेचकर INR मे रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से आप क्रिप्टो माइनिंग से आप फ्री मे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े कुछ और सवाल यदि आप हमसे पूछना चाहते हैं तो Contact Us वाले Page पर जाकर भी पूछ सकते हैं।

बिना सॉफ्टवेयर के क्रिप्टो माइन कैसे करें

बिना सॉफ्टवेयर के ही क्रिप्टो करेंसी माइन करने के लिए आपको माइनिंग वाली वेबसाइटों पर जाना होगा जिन्हें आप Google पर सर्च कर सकते हैं, यह वेबसाइट आपको बिना कोई सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए क्लोड सर्विस प्लान के हिसाब से क्रिप्टो माइन करने की सुविधा देती हैं।

आप अपने फोन पर क्रिप्टोकरंसी कैसे माइन करते हैं यह बात मायने नही रखती, बल्कि आप माइन करके कितना कमा पाते हो यह मायने रखती है।

FAQs : मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें

मैं अपने फोन पर क्रिप्टो कैसे कर सकता हूं?

क्लोड वेबसाइट और कुछ एंड्राइड ऐप्स की मदद से कोई भी फ्री मे अपने फोन से क्रिप्टो करेंसी माइन कर सकता है।

घर पर क्रिप्टोकरंसी कैसे माइन करें?

Asic Miner या फिर GPU, CPU के साथ एक कंप्यूटर लगा कर कोई भी घर पर क्रिप्टोकरंसी माइन कर सकता है, यह थोड़ा टेक्निकल काम है पर मुश्किल नही है।

क्या आप अपने फोन पर क्रिप्टो कमा सकते हैं?

आज के समय मे फोन से क्रिप्टो कमाना कोई बड़ी बात नही है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऐप ओर वेबसाइट है जहाँ से क्रिप्टो कमाना मुमकिन है।

मैं कौन सी क्रिप्टोकरंसी फ्री में माइन कर सकता हूं?

BAT Token, GPT Token, Bonded Coin यहाँ तक की Bitcoin नामक क्रिप्टोकरंसी भी फ्री में माइन की जा सकती है, इन्हे आप कई अलग अलग तरीकों द्वारा माइन करके पैसे भी कमा सकते हैं।

इस लेख का निष्कर्ष

इस लेख के निष्कर्ष के आधार पर बात करें तो मोबाइल से क्रिप्टो माइनिंग कैसे करें से जुड़े सभी जरूरी सवालों का जवाब आपको हिंदी भाषा मे इस आर्टिकल में पढ़ने को मिल जायेगा, मुझे पूरी उम्मीद है कि लेख अगर आपने पूरा पढ़ा होगा तो आपके बहुत ही काम आएगा।

Mobile Se Crypto Mining Kaise Kare से जुड़े कोई भी सवाल आपके मन मे बाकी रह गए है तो निसंकोच ही Commets Box या फिर Contact Us वाले पेज का सहारा ले और हमसे बात करें। हमारी वेबसाइट् Crypto in Heart पर आने ओर इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका का दिल से Thank You.

Leave a Comment